मणिपुर हिंसा पर विपक्ष हमलावर, राष्ट्रपति से मलिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में मिलेगा विपक्षी डेलीगेशन

NEW DELHI : मणिपुर हिंसा पर विपक्ष लगातार हमलावर है. इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी डेलीगेशन राष्ट्रपति  से बुधवार को 11 बजे मिलेगा. बता दें कि बीते शनिवार-रविवार को ही विपक्षी सांसदों की एक टीम मणिपुर गई थी। ऐसे में आज कांग्रेसी नेताओं की राष्ट्रपति से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

    मणिपुर में पिछले 83 दिनों से हिंसा जारी है. यहां के कुछ ऐसे वीडियो वायरल हुए  जिसने पूरे देश को दहला दिया है. इस वीडियो में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को नग्न करके सड़क पर घुमाते हुए दिखाया जा रहा है,जिसकी चारोओर आलोचना हो रही है.पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा वहीं  सर्वोच्च न्यायालय ने  भी इस मामले को स्वत: संज्ञान लिया है. तो कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी डेलीगेशन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने वाला है.विपक्षी डेलिगेशन मणिपुर के मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में बुधवार को 11 बजे मिलने वाला है.

  बता दें मणिपुर में तनाव की शुरुआत कुकी आदिवासी वाले बाहुल वाले चुराचंदपुर जिले से हुई. गवर्नमेंट लैंड सर्वे के विरोध में 28 अप्रैल को द इंडिजेनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने चुराचंदपुर में आठ घंटे बंद का ऐलान किया था.  बंद ने हिंसक रूप ले लिया. उसी रात तुइबोंग एरिया में उपद्रवियों ने वन विभाग के ऑफिस को आग लगा दिया. 27-28 अप्रैल की हिंसा में कुकी और पुलिस के बीच झड़प हुई. तीन मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर ने 'आदिवासी एकता मार्च' निकाला.  ये मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा देने के विरोध में था।.यहीं से स्थिति काफी बिगड़ गई. आदिवासियों के इस प्रदर्शन के विरोध में मैतेई समुदाय के लोग खड़े हो गए. 

Nsmch

     एक ओर मैतेई समुदाय के लोग थे तो दूसरी ओर कुकी और नगा समुदाय के लोग. देखते ही देखते पूरा प्रदेश इस हिंसा की आग में जलने लगा.अब तक इस हिंसा में कथित तौर पर 150 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, तीन हजार से ज्यादा लोग घायल बताए  जा रहे हैं. जब हिंसा शुरुआती चरण में था, महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का आरोप मैतई समुदाय के लोगों पर लगा है,वायरल वीडियो में जिन दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है, वो कुकी समुदाय की हैं