बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डॉ.जगन्नाथ मिश्र की 84वीं जयंती पर 'संस्थापक' दिवस का आयोजन, LN मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की तरफ से कार्यक्रम

डॉ.जगन्नाथ मिश्र की 84वीं जयंती पर 'संस्थापक' दिवस का आयोजन, LN मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की तरफ से कार्यक्रम

PATNA: ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर की ओर से महाविद्यालय के संस्थापक श्रद्धेय डॉ.जगन्नाथ मिश्र की 84वीं जयंती पर संस्थापक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा, संस्थान के कुल सचिव डॉ. के. एस. शेखर, सभी शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण ने महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित डॉ. जगन्नाथ मिश्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

नीतीश मिश्रा ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा ने महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। महाविद्यालय के प्रांगण में संस्थान के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा "चेंजेज इन मैनेजमेंट एजुकेशन ऑफ बिहार इन न्यू नार्मल" विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में प्रो. (डॉ.) नन्द किशोर सिन्हा, कुलपति, हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड ने सहभाग किया। 

संस्थान के फैकल्टी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा "रोल ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन कोविड पैंडेंमिक फ़ॉर रूरल बिहार" विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में श्री कुंदन कुमार लाल, अध्यक्ष, वित्ति फाउंडेशन एवं डॉ. मनीष कुमार, प्राचार्य, वीवीआईटी, पूर्णिया सम्मिलित हुए। साथ ही "अध्यापक शिक्षा के संदर्भ में नई शिक्षा नीति 2020 की विशेषताएं एवं चुनौतियां" विषय पर भी वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रो. मधु कुशवाहा, बीएचयू, वाराणसी, डॉ. रविकांत, एसोसिएट प्रोफेसर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बोधगया तथा डॉ. अशफाक अंजुम, रिटायर्ड प्रोफेसर, मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Suggested News