पहल ने 24वीं लाडली शरण स्मृति निःशुल्क बहरापन शिविर का किया आयोजन, 70 गरीब मरीजों की हुई जांच

पहल ने 24वीं लाडली शरण स्मृति निःशुल्क बहरापन शिविर का किया

PATNA:  24वीं लाडली शरण स्मृति निःशुल्क बहरापन शिविर का आयोजन 29 सितम्बर को किया गया। यह आयोजन पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) नेमा प्लेस एग्जीबिशन रोड, पटना के द्वारा किया गया। दरअसल, लाडली शरण की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क बहरापन जाँच शिविर का आयोजन किया गया। 

इस शिविर में 70 गरीब मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया और मरीजों की मशीन (ऑडियोमेट्री) द्वारा जांच की गई। जांच के उपरांत 18 मरीजों में बहरापन की शिकायत पायी गयी। इन्हें दिनांक 14.10.2023 को "8वी स्व. डा. के. के शरण के पुण्यतिथि पर निःशुल्क श्रवण यंत्र प्रदान की जायगी। 

इस अवसर पर लाडली शरण एवम् स्वर्गीय डॉ. के. के शरण के द्वारा की गई समाज सेवाओं की चर्चा की गयी। इस अवसर पर डॉ. किरण शरण ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। जिसकी परिकल्पना स्वर्गीय डॉ. के. के शरण ने की थी एवम् जिसमें अब तक 3500 (तीन हजार पाँच सौ) से अधिक गरीब मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। 

Nsmch

इस अवसर पर "पहल" के चिकित्सा निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी, डॉ. दीपिका तेजस्वी, करूणा शरण, निलिमा सिन्हा,नंदिनी शरण,रजनीश शरण, नवीन किशोर मी प्रिमांगी, इमान शरण सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑडियोलोजिस्ट सूरज कुमार किशोर कुमार, मनोज कुमार, सुमन कुमार, नीरज कुमार की भूमिका सराहनीय रही।