बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पप्पू यादव की मांग, पटना में जलजमाव के लिए जिम्मेदार लोगों पर दर्ज हो मुकदमा, सीएम नीतीश जारी करें श्वेत पत्र

पप्पू यादव की मांग, पटना में जलजमाव के लिए जिम्मेदार लोगों पर दर्ज हो मुकदमा, सीएम नीतीश जारी करें श्वेत पत्र

PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। पटना में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने जलजमाव के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पटना के लोगों को जल कैदी बनाने के लिए जो भी जिम्मेदार हैं उनके उपर कार्रवाई होनी चाहिए।

पप्पू यादव ने कहा कि पटना के बाईपास के आसपास के इलाकों में भूमाफियाओं ने किसानों की जमीन खरीदकर बीना नाले का निर्माण किये ही बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बना ली जबकि कोई मास्टर प्लान नहीं है।उन्होंने कहा कि आज भी बाईपास के आसपास के इलाकों में आज भी स्थिति भयावह है। आज भी राजेंद्र नगर से लेकर बाजार समिति में सड़क पर गंदगी पसरा हुआ है जिससे अभी तक नहीं उठाया गया है।

उन्होंने पूछा कि क्या कारण है कि पटना का आधा सिवरेज बंद है। पटना नगर निगम के पास नक्शा क्यों नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि हेलीकॉप्टर के जरिए राहत सामग्री पहुंचाकर लोगों में दहशत पैदा किया गया। सरकार हर जगह टैक्टर के जरिए राहत क्यों नहीं पहुंचाई। जबकि हम हर जगह पहुंचे। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार श्वेत पत्र जारी करें।


Suggested News