बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बहुत देर कर दी हुजूर आते आते ! भद्द पिटने के बाद पाटलिपुत्र खेल परिसर में कोविड अस्पताल बनाने का काम शुरू

बहुत देर कर दी हुजूर आते आते ! भद्द पिटने के बाद पाटलिपुत्र खेल परिसर में कोविड अस्पताल बनाने का काम शुरू

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. आये दिन जहाँ राज्य में 12 हज़ार से अधिक कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीँ यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गयी है. राजधानी पटना कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. मरीजों की बढती संख्या की वजह से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो गया है. 

इस बीच अब बिहार सरकार की नींद खुली है. राजधानी पटना में पांच आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें से एक पाटलिपुत्र खेल परिसर है. जहाँ 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. खेल परिसर को आईसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जा रहा है. लगातार दिन-रात मजदूर काम करने में जुटे हुए हैं. लगभग 3 से 4 दिन में यह तैयार हो जाएगा. 

मजदूरों का कहना है कि जल्द ही इस को पूरा करने का काम कर रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द मरीजों का इलाज सही तरह से हो सके. जहां मरीजों को ऑक्सीजन की मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में हमारी मेहनत रंग लाएगी यहां पर किसी तरह का कोई ऑक्सीजन का अभाव नहीं होगा. 

पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट 

Suggested News