पटनासिटी में ट्रक ड्राइवर से छिनतई, बाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी

Patna: बायपास थाना इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर से 7 हजार की लूट की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
मिश्रा पेट्रोल पंप के पास 3 की संख्या में आए अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर से सात हजार कैश, आधार कार्ड और मोबाइल लेकर फरार हो गया. हालांकि ट्रक ड्राइवर ने इसका विरोध भी किया लेकिन तबतक अपराधी बाइक छोड़कर ही फरार हो गए.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है और इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस कह रही है कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.