बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के सरकारी और निजी स्कूलों में 10 मई से शुरू होगी गर्मी की छुट्टी, जानिए डीएम ने क्या दिया निर्देश

पटना के सरकारी और निजी स्कूलों में 10 मई से शुरू होगी गर्मी की छुट्टी, जानिए डीएम ने क्या दिया निर्देश

PATNA : पटना जिला में वर्तमान में भीषण गर्मी और लू की स्थिति को लेकर प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को गर्मी की छुट्टी समय से पहले की ही प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। पटना डीएम ने सभी स्कूलों को 10 मई से गर्मी की छुट्टी प्रारंभ करने का निर्देश जारी कर दिया है।

पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा कि सभी सरकार और निजी विद्यालयों को 10 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा फैसला स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भीषण गर्मी और लू से बचाने को लेकर किया गया है। डीएम ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि उतने ही दिन रहेगी जितना की पूर्व से निर्धारित है।

सरकारी विद्यालयों के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है। निजी विद्यालयों के प्रबंधन को इस संबंध में कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

देखें पटना डीएम का निर्देश:

 

Suggested News