बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पानी में घिरे पटना हाईकोर्ट के जज को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला बाहर..देखें तस्वीर

पानी में घिरे पटना हाईकोर्ट के जज को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला बाहर..देखें तस्वीर

PATNA: बिहार में आफत की बारिश ने पटना को पानी-पानी कर दिया है।हालात ये हो गए हैं कि राजधानी की कई इलाकों में घऱ में कमर तक पानी भर गया है। राजधानी के राजेन्द्रनगर,कदमकुआं,पाटलिपुत्र इलाके की बात करें तो सडकों पर छाती भर पानी बह रहा है।इसके अलावे कई अन्य इलाकों में भी सड़कों पर पानी है।

राजधानी में हो रही लगातार बारिश से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं तो वहीं सड़कों पर आवागमन भी लगभग ठप पर गया है। हालात ये हैं कि पटना में मुख्य सड़कों पर अब तो नाव चलने लगी हैं।

पटना हाईकोर्ट के जज को सुरक्षित बाहर निकाला गया

इधर पटना में हुई भारी बारिश की वजह से पटना हाईकोर्ट के एक न्यायधीश अपने पूरे परिवार के साथ घऱ में फंसे थे।जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला है।जानकारी के अनुसार पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश मधुरेश प्रसाद का आवास कदमकुआं में है। उऩका घर भी पानी से पूरी तरह से डूब चुका था।जस्टिस साहब भी पूरे परिवार के साथ अपने आवास में घिरे हुए थे। इसके बाद जिला रिलीफ फोर्स ने उनके कदमकुआं आवास से सुरक्षित निकाला है।एसडीआरएफ लगातार पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के काम में जुटी है।

Suggested News