पटना जंक्शन से बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का गुर्गा धराया, 7 मासूमों को भी पुलिस ने छुड़वाया

पटना : राजधानी पटना में मासूमों की तस्करी करने वाले गिरोह का गुर्गा पुलिस के हाथ लगा है. पटना जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 7 बच्चों की गिरोह के चंगूल से छुड़वाया है.

खबर के मुताबिक  आरपीएफ और जीआरपीएफ को सूचना मिली की नाबालिग बच्चों की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महानंद एक्सप्रेस के बोगी नंबर 2 में धावा बोला तो वहां से 7 नाबालिग बच्चें मिले, जिन्हें बहला फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा था. 

इस मामले में पुलिस ने शौकत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. शौकत से पूछताछ के बाद पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो पाएगा. फिलहाल पुलिस बच्चों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी  है.