पटना : राजधानी पटना के एक डेंटल डॉक्टर की मौत से सनसनी फैल गई है. बोरिंग रोड में डेंटल क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर नवीन कुमार की मौत उनके खास महिला मित्र के घर संदिग्ध हालात में मौत हो गई है.
खास महिला मित्र के घर पर संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद डॉक्टर की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए पाटलीपुत्रा थाना में केस दर्ज करवाया है. डॉक्टर नवीन अपनी खास महिला मित्र के सा पाटलिपुत्र इलाके के रामा सदन अपार्टमेंट में रहते थे. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात अचानक तबीयत खराब होने की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर की मौत हो गई.
पत्नी को है हत्या का शक
डॉक्टर नवीन की पत्नी रूपम सरोज ने हत्या का शक जताया है. सरोज का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल लाने से पहले ही डेंटल डॉक्टर की मौत हो गई थी.
जहर देने की भी चर्चा
पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर की मौत पर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा. पुलिस के कानों तक डॉक्टर को जहर देने की बात भी आई है.