बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में ब्लू व्हेल और मोमो गेम का कहर, गंगा में कूदा युवक

पटना में ब्लू व्हेल और मोमो गेम का कहर, गंगा में कूदा युवक

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क :प्रतिबंध के बावजूद युवा आत्महत्या के लिए उकसाने वाले खौफनाक ब्लू व्हेल गेम और मोमो गेम खेल रहे हैं. कुछ अलग करने और थ्रिलर अनुभव बटोरने की चाह युवाओं को ऐसे गेम खेलने पर मजबूर कर रहा है. बुधवार को इस गेम का कहर राजधानी पटना में भी दिखा, जहाँ गेम चैलेंज को पूरा करने की खातिर एक युवक गायघाट के पास गंगा नदी में कूद गया. पर युवक की किस्मत अच्छी थी कि उसे बचा लिया गया. 

बता दें कि पटना सिटी स्थित पीपल तर, पत्थर की हवेली के पास का रहनेवाला 30 वर्षीय अंशु कुमार अचानक बुधवार को गायघाट के समीप गंगा नदी में कूद गया. उसे नदी में कूदते देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाने लगे. तभी वहां मौजूद एसडीआरएफ के सिपाही विकास कुमार ने नदी में कूदकर उसकी जान बचाई। जहाँ से उसे आलमगंज थाने को सौंपा गया और वहां से उसके परिजन उसे घर ले गए. बताया जाता है कि युवक ब्लू व्हेल और मोमो गेम खेल रहा था.अंतिम पड़ाव में पहुँचने पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं ही, जिसके कारण वह सब से कटा, कटा रहने लगा था. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने घटना को गंभीरता से लिया है. जल्द ही इस से निबटने के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी. 



Suggested News