पटना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, चोरी की बाइक के साथ सात को किया गिरफ्तार

PATNA: राज्य में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरी, छिनतई, लूट गोलीबारी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस भी इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

दरअसल, पुलिस ने पटना के दुल्हिन बाजार से गाड़ी चोरी करने वाली पेशेवर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, दुल्हिन बाजार थाना के पनसुही गांव में एक पेड़ के पास चार-पांच लोग बाइक और टेंपू लगाकर सोए हैं। यह लोग रात में चोरी का घटना को अंजाम देते है। इन लोगों के पास चोरी की कई गाड़ी हैं। अगर इन्हें पकड़ा जाएगा तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता हैं। 

बता दें कि, थानाध्यक्ष सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर एक छापेमारी टीम को गठित कर उक्त स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी किया गया। वहीं पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। वहीं पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों के पास से  चोरी की गई कई गाड़ियों को भी बरामद किया गया है।   

Nsmch

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुनिल कुमार, जितेन्द्र कुमार, जिकेश कुमार, निरज कुमार, सुकिल कुमार, विशाल कुमार, और हंस कुमार उर्फ दरिदर है। इन अपराधियों के पास से दो सीएनजी टेम्पू, तीन पल्सर 220 बाइक, दो R15, एक अपाची, छो बुलेट, एक स्प्लेण्डर के साथ चार मोबाइल बरामद किया गया है।