पटना पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, एक को किया गिरफ्तार

PATNA: राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस की तमाम कोशिशों की बावजूद अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। वहीं पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
दरअसल, पटना पुलिस ने हथियार के नोक पर लूटी गई इनोभा क्रिस्टल गाड़ी मामले का खुलासा कर दिया है। मामला पटनासिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी अनुसार रात्रि के समय पटना जंक्शन से बहादुरपुर जाने के लिए कुछ अपराधियों ने यात्री के भेस में ईनोभा क्रिस्टल गाड़ी भाड़ा पर बुक किया।
वहीं बहादुरपुर बाजार समिति मोड़ पहुंचने पर सन्नाटा देख अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर युवक का पहले मोबाइल छीन लिया और फिर इनोभा क्रिस्टल गाड़ी लूट कर फरार हो गया। पीड़ित मालिक ने लूट का मामला थाने में दर्ज कराया है।
वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए रूपसपुर नहर के पास से गाड़ी को बरामद कर लिया। साथ ही लूट का अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को लूटी गई मोबाइल और गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया।