बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को क्यों माना जाता है सबसे पवित्र, जानें महत्त्व

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को क्यों माना जाता है सबसे पवित्र, जानें महत्त्व

हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को सबसे पवित्र और अनमोल माना गया है। वेदों में तो इसे मुख्य रूप से भगवान विष्णु का स्वरूप कहा गया है। इसके पत्तों, टहनियों यहां तक कि कोपलों को भी पावन बताते हुए उनमे देवी-देवताओं का वास माना गया है। बट की पूजा भी पीपल के पेड़ से ही होती है. पीपल के पेड़ को हिन्दू धर्म में काफी शुभ मन जाता है. पूजा-पाठ में भी पीपल के पत्ते का इस्तेमाल होता है 

पीपल को इसलिए माना जाता है पवित्र:

PEEPAL-TREE-IS-VERY-IMPORTANT-IN-HINDU-RELIGION-KNOW-WHY2.jpg

इस पेड़ की धार्मिक विशेषता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भगवान कृष्ण गीता में खुद ये कहते हैं कि "वृक्षों में मैं पीपल हूं।" 

वहीं दूसरी तरफ साइंस भी ये बात मानती है कि पीपल का पेड़ सबसे अधिक ऑक्सीजन पैदा करता है और इसलिए ये धरती के लिए जरूरी है।

धार्मिक कारणों से पीपल के वृक्ष को इसलिए भी महत्व दिया गया है क्योंकि इसके गुण शनि से काफी मिलते जुलते हैं, इतना ही नहीं पीपल को शनि के ईष्ट श्री कृष्ण का स्वरूप भी कहा गया है। 

मान्यताओं पर विश्वास करें तो पीपल से सम्बन्ध रखने वाले पिप्पलाद मुनि ने ही शनि को दंड दिया था और तभी से ये माना जाता है कि पीपल-वृक्ष की पूजा से शनि देव की पीड़ा शांत होती है।

Suggested News