बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया में शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, वाहन के तोड़े शीशे, चालक को किया जख्मी

खगड़िया में शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, वाहन के तोड़े शीशे, चालक को किया जख्मी

KHAGARIA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इस सख्ती से लागू कराने की ज़िम्मेवारी उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस को दी गयी है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। शराब कारोबारी इतने बेख़ौफ़ हो गए है की अब छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम पर भी हमला कर रहे हैं। 


ताज़ा मामला खगड़िया के गोगरी में सामने आया है। जहाँ छापेमारी के दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की मुंगेर और खगड़िया के उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गोगरी में संयुक्त छापेमारी की जा रही थी। 

इसी लोगों ने पुलिस के साथ जमकर मारपीट किया। लोगों ने पुलिस के वाहन के शीशे तोड़ दिए। इस घटना में वहां का चालक घायल हो गया है। लोगों का आरोप है की पुलिस शराब के धंधेबाजों को बचा रही है। वहीँ निर्दोष लोगों को फंसाने का काम कर रही है। 

खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News