मुजफ्फरपुर: मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने की जमकर धुनाई, पुलिस आकर भीड़ से छुड़ाया

मुजफ्फरपुर. जिले के ब्रह्ममपुर थाना में एक युवक को मोबाइल छीनकर भागना महंगा पड़ गया. मोबाइल छीनकर  भाग रहे युवक को लोगों ने लात घुसे और डंडे से बेहरमी से पिटाई कर दी. इस दौरान युवक चिल्लाता रहा, लकिन लोग पीटते रहे. वहीं भीड़ युवक की पिटाई का तमासा देखती रही. इस बीच इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया.

बता दें कि शहर के ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपरा में राहगीर से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को भीड़ ने दबोच लिया. इसके बाद युवक को लात-मुक्कों और डंडे से जमकर धुनाई कर दी. पिटाई देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई. युवक पिटाई से चिल्लाता रहा. वहीं तमाशबीन बने लोगों की भीड़ तामाशा देखती रही है.

इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर ब्रह्मपुरा पुलिस पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाया. इसके बाद पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद युवक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.