बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बक्सर में बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी का लोगों ने किया विरोध, "बाहरी भगाओ बक्सर बचाओ" के लगाये नारे, गृह मंत्री अमित शाह से की स्थानीय प्रत्याशी देने की मांग

बक्सर में बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी का लोगों ने किया विरोध, "बाहरी भगाओ बक्सर बचाओ" के लगाये नारे, गृह मंत्री अमित शाह से की स्थानीय प्रत्याशी देने की मांग

BUXAR : बक्सर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने मिथिलेश तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। जहाँ सातवें और अंतिम चरण में चुनाव कराये जायेंगे। हालाँकि बक्सर में ब्राहमण मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। जिसकी बदौलत यहाँ से ब्राह्मण ही चुनाव जीतते आये हैं। 

बिहार के उत्तर प्रदेश सीमा से सटे इस सीट पर कई सालों से बीजेपी के प्रत्याशी की जीत दर्ज कराते आये हैं। लेकिन इस सीट की ख़ास बात यह है की पिछले कई चुनाव के दौरान बीजेपी यहाँ बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका देती है। 2019 में यहाँ से जीतकर केंद्रीय मंत्री बने अश्विनी चौबे भी बाहरी थे। जबकि उनके पहले बक्सर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतनेवाले लालमुनी चौबे भी दुसरे जिले के रहनेवाले थे। बीजेपी के इस कदम का अब बक्सर संसदीय क्षेत्र में लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। 

लोगों ने यहाँ मिथिलेश तिवारी का विरोध भी शुरू कर दिया है,जो गोपालगंज जिले के रहनेवाले हैं। बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। इस मामले को लेकर बक्सर के सोहनीपट्टी मोहल्ला में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी का जमकर विरोध हुआ। यहाँ लोगों ने "बाहरी भगाओ बक्सर बचाओ" का नारा बुलंद किया है। 

लोगों का कहना है की बाहरी उम्मीदवार यहाँ के लोगों की समस्याओं को नहीं समझ सकते हैं। इसके मद्देनजर यहाँ के लोगों को ही उम्मीदवार बनाना चाहिए। वहीँ बक्सर लोकसभा क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में भी भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी का लोगों ने पुतला दहन कर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से स्थानीय उम्मीदवार देने की मांग की।  

Editor's Picks