किशनगंज में राहुल गांधी के सामने लोगों ने मोहम्मद जावेद आजाद के खिलाफ लगाये नारे, कांग्रेस सांसद को की हटाने की मांग

किशनगंज में राहुल गांधी के सामने लोगों ने मोहम्मद जावेद आजाद

KISHANGANJ : भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर है. जिस दौरान आज उन्होंने किशनगंज में अपने सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधन करने के बाद फिर वह अररिया और पूर्णिया जाने के लिए किशनगंज से निकले. 

वही रास्ते में कोचाधावन में रुक कर राहुल गाँधी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया और जहां मौजूद भीड़ ने किशनगंज के वर्तमान सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद हटाओ डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद मुर्दाबाद के नारे लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बताते चलें की राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बंगाल से बिहार में प्रवेश कर गई. किशनगंज में बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बिहार पीसीसी चीफ को बैटन पास किया. 

बिहार में यात्रा के पहले पड़ाव पर अपने संबोधन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर 9 महीने से हिंसा की आग में जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री को राज्य का दौरा करने का समय नहीं मिल रहा. राहुल गांधी ने एक बार फिर ओबीसी का मुद्दा उठाया और कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराने की बात कही.

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट