LATEST NEWS

लखीसराय सड़क हादसे के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम कर की आगजनी, एसडीओ ने मुआवजे का दिया आश्वासन

लखीसराय सड़क हादसे के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम कर की आगजनी, एसडीओ ने मुआवजे का दिया आश्वासन

MUNGER : बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा में मारे गए 9 लोगों में 8 मृतक मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर नया टोला जहंगिरा के रहनेवाले हैं। आज सभी 8 मृतक का शव पहुंचते ही शव के साथ ग्रामीणों ने जमालपुर धरहरा मुख्य मार्ग को जहांगिरा पुल के समीप जाम कर दिया। 

इस मौके पर आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क पर आगजनी कर दिया गया। लोगों के द्वारा जिला प्रशासन से सरकारी योजना का लाभ सहित अन्य तरह के मुआवजे की भी मांग की जा रही थी।  जिसके बाद सदर एसडीओ सदर एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंच मोर्चा को थामते हुए आक्रोशित परिजनों की बात और मांग को सुना।

इसके बाद पारिवारिक लाभ के तहत दिए जानेवाले वाले राशि को मुहैया करवाया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को तोड़ा । वहीं इस मामले में एसडीओ ने बताया की घटना काफी मार्मिक है । जिला प्रशासन की संवेदना मृतक के परिजनों के साथ है। इन लोगों को जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा, वह दिया जाएगा।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट 

Editor's Picks