बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल : न्यायिक हिरासत में भेजा गया जलालुद्दीन, नूरुद्दीन जंगी से NIA व SIT की पूछताछ जारी

फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल : न्यायिक हिरासत में भेजा गया जलालुद्दीन, नूरुद्दीन जंगी से NIA व SIT की पूछताछ जारी

पटना. फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले में अब एनआईए ने भी जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पटना के एससी-एसटी कोर्ट में एनआईए की टीम और पटना एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी की टीम ने पीएफआई से जुड़े जलालुद्दीन और नूरुद्दीन जंगी से पूछताछ की। पूछताछ के बाद जलालुद्दीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि नूरुद्दीन जंगी से अभी भी पूछताछ जारी है।


वहीं इससे पहले पुलिस पूछताछ में  मो. जलालुद्दीन ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से अपने संबंध की बात को कबूल किया है। रविवार को उससे कुल 5 राउंड की पूछताछ हुई। जब अतहर परवेज और अरमान अली के रिकॉर्ड किए गए बयान का वीडियो सुनाया गया, तब जलालुद्दीन ने पीएफआई से अपनी नजदीकी की बात मानी। पूछताछ में स्लीपर सेल और एपएफआई की फंडिंग से जुड़े भी कई अहम खुलासे हुए हैं।

बता दें कि फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में अब तक 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें से फिलहाल पांच की गिरफ्तारी हुई है। अन्य 21 अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। सभी पर पीएफआई की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इसकी जांच चल रही है।

Suggested News