गांधी मैदान पटना से PM मोदी LIVE

PATNA : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज पटना के गांधी मैदान में एनडीए 'संकल्प' रैली के जरिए अपनी ताकत दिखा रहा है। इस ऐतिहासिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जुटी है। पीएम मोदी गांधी मैदान के मंच पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री के पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी महत्वपूर्ण वक्ता होंगे।