बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीएम मोदी ने नक्सलियों को दिया संदेश, कहा- हिंसा या साजिश का जवाब है विकास

पीएम मोदी ने नक्सलियों को दिया संदेश, कहा- हिंसा या साजिश का जवाब है विकास

BHILAI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नक्सलियों को सीधा संदेश दिया। मोदी ने कहा  कि मैं मानता हूं कि किसी भी तरह की हिंसा का, हर तरह की साजिश का, एक ही जवाब है- विकास। विकास से विकसित हुआ विश्वास, हर तरह की हिंसा को खत्म कर देता है। मोदी ने कहा कि भिलाई ने सिर्फ स्टील ही नहीं बनाया बल्कि जिंदगियां, समाज और देश भी बनाया है. भिलाई का ये आधुनिक और परिवर्तित स्टील प्लांट अब न्यू इंडिया की बुनियाद को भी स्टील जैसा मजबूत करने का काम करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

PM-MODIS-MESSAGE-TO-THE-NAXALITES-SAID--VIOLENCE-OR-CONSPIRACY-ANSWER-IS-DEVELOPMENT2.jpg

हर तरह की हिंसा का जवाब विकास

पीएम ने इस दौरान नक्सली हिंसा का जवाब विकास से देने की बात करते हुए कहा, 'रेकॉर्ड संख्या में नौजवान विकास से जुड़े हैं देश की मुख्य धारा से जुड़े हैं। मैं मानता हूं कि किसी तरह की हिंसा का, हर तरह की साजिश का एक ही जवाब है- विकास, विकास, विकास। इसी विकास से विकसित हुआ विश्वास हर तरह की हिंसा और साजिश को खत्म कर देता है। एनडीए सरकार हो या छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार हो, हमने विश्वास का माहौल बनाने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं, यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने यहां पर नया रायपुर स्मार्ट सिटी में इंट्रीग्रेटड कमांड सेंटर का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने भिलाई स्टील प्लांट का भी दौरा किया। भिलाई पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोडशो भी किया। प्रधानमंत्री ने भिलाई में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।


Suggested News