बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एयरो इंडिया-2023 का पीएम मोदी करेंगे आगाज, हिंदुस्तान के आसमान पर विमानों का दिखेगा हैरतअंगेज करतब

एयरो इंडिया-2023 का पीएम मोदी करेंगे आगाज, हिंदुस्तान के आसमान पर विमानों का दिखेगा हैरतअंगेज करतब

DESK.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज(14 फरवरी) को बेंगलुरु में आयोजित पांच दिनी(13 से 17 फरवरी) 14वें एयरो इंडिया-2023  का शुभारंभर करेंगे। इस इस शो में फाइटर विमानों और डिफेंस हेलीकॉप्टर्स का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। पांच दिवसीय इस शो में फाइटर विमानों और डिफेंस हेलीकॉप्टर्स का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। दुनिया की जानी मानी 80 देशों की डिफेंस कंपनियां इस शो में प्रतिभाग कर रही हैं।

रविवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उनका स्वागत राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित अन्य नेताओं ने किया। सोमवार को शुरू होने वाले एयरो इंडिया 2023 का फोकस भारत में उपकरणों और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन है। भारत सरकार डिफेंस के मामले में आत्मनिर्भरता होने पर जोर दे रहा है। देश के रक्षा सौदों में मेक इन इंडिया पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि भारत में अत्याधुनिक और ताकतवर हथियारों का निर्माण किया जा सके।

प्रधानमंत्री 13 फरवरी को सुबह करीब 9:30 बजे बेंगलुरु के येलाहंका एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वह एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। एयरो इंडिया 2023 का विषय “द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज” है। इसमें एलसीए (Light Combat Aircraft) तेजस, HTT-40, डॉर्नियर विमान, एलयूएच (Light Utility Helicopter), एलसीएच (Light Combat Helicopter) और एएलएच ALH (Advanced Light Helicopter) को प्रदर्शित किया जाएगा।

एयरो इंडिया 2023 प्रदर्शनी में लगभग 100 विदेशी और 700 भारतीय कंपनियों सहित 800 से अधिक रक्षा कंपनियां शामिल हुई हैं। प्रदर्शनी में भाग लेने वाली भारतीय कंपनियों में एमएसएमई और स्टार्ट-अप शामिल हैं, जो देश में विशिष्ट प्रौद्योगिकियों की उन्नति, एयरोस्पेस में वृद्धि और रक्षा क्षमताओं को पेश करेंगे। एयरो इंडिया 2023 में प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, एसएएबी, सफ्रान, रॉल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लि. भारत फोर्ज लि, एचएएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं।


Suggested News