बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कृष्णा निकेतन स्कूल में काव्य गोष्ठी का आयोजन

कृष्णा निकेतन स्कूल में काव्य गोष्ठी का आयोजन

पटना: छात्र छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के अलावा किसी विशेष क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी चाहिए. ताकि उनको अपने भविष्य को संवारने में ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. ये सारी बातें आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने कृष्णा निकेतन कृष्णा विहार ट्रांसपोर्ट नगर में विद्यालय के प्रेमचंद क्लब की ओर से आयोजित बाल कवि गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही.

राज ऋषि आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनकी मेधा की सराहना की. उन्होंने कहा कि चांद इतना ना मुझको सताया करो ने स्वरचित कविताओं का पाटकर अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया.

गोष्ठी में छात्राओं ने काव्य पाठ के अलावा मनहर गीतों की भी प्रस्तुति की जिसमें चांद इतना ना मुझको सताया करो सावन की घनघोर घटाएं बेटी होना पाप नहीं है आदि गीतों को काफी सराहा गया. कार्यक्रम को हिंदी शिक्षक शैलेंद्र तथा मीनू चौधरी ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी और हिमांशु ने किया. गोष्ठी का समापन उप प्राचार्य डॉ. पी के सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.


Suggested News