ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी, पालीगंज पुलिस ने लोगों को दिलाया चोरी हुआ मोबाइल

PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इस कड़ी में बिहार पुलिस ने नया अभियान ऑपरेशन मुस्कान शुरु किया है।जिसके तहत पुलिस चोरी की गई मोबाइलों को बरामद कर उसके मालिकों को सुपुर्द करती है। ताजा मामला पालीगंज का है। जहां पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई कर तीन लोगों को उनकी मोबाइल बरामद कर दिया है।        

दरअसल, पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतम कुमार द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान “ के तहत चोरी की गई। कई मोबाइल को बरामद कर वापस उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया I जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतम कुमार ने "ऑपरेशन मुस्कान"के तहत पटना पुलिस द्वारा चलाई जा रही है।

बता दें कि, इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई लोगों की चोरी या खोई हुई मोबाइल लौटाई है। पुलिस इस मामले की सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कई मोबाइल को रिकवरी कर उसे मालिकों को सुपुर्द करती है। जिससे कई लोगों खुश हैं। 

Nsmch

वहीं ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई कार्रवाई से लोगों की चेहरे पर मुस्कान लौट आईं है। पुलिस की इस अभियान को आमलोगों द्वारा काफी सराहना मिल रहा है। क्योंकि खोई या चोरी हुई मोबाइल शायद ही पहले कभी मिलती थी।