बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में अभियान चलाकर 52 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 35 पर शराब मामले को लेकर हुई कार्रवाई

भागलपुर में अभियान चलाकर 52 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 35 पर शराब मामले को लेकर हुई कार्रवाई

BHAGALPUR : भागलपुर पुलिस ने आज अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में 02 लूट, 05 महिला उत्पीड़न, 01 हत्या का प्रयास, 35 मद्य निषेध, 01 कॉस्टोमेटिक एक्ट, 01 अवैध खनन, 02 धोखा धड़ी अंतर्गत प्रतिवेदित कांडों के आरोपी एवं 05 वारंटी के कांडो का आरोपी है। मुख्या गिरफ्तारियों में एन0टी0पी0सी0 थाना से सोनु यादव पे0 अमर यादव सा0 धोबडिया वार्ड नं0-01 रूपौली थाना रूपौली जिला पूर्णिया लूट के कांड, पीरपैती थाना से वैगा यादव उर्फ रंजय यादव पे0 जिच्छो यादव सा0 बाखरपुर पश्चिमी थाना बाखरपुर जिला भागलपुर लूट के कांड, नाथनगर थाना से रवि कुमार यादव पे0 शंकर यादव सा0 मसकन बरारी थाना नाथनगर जिला भागलपुर हत्या का प्रयास, नाथनगर थाना से 1. भूमि रजक पे0 स्व0 ललन रजक 2. डमेश तांती पे0 स्व0 तुलसी तांती 3. श्रवण कुमार शर्मा पे0 बौनी शर्मा सभी सा0 रामचन्दर नवटोलिया थाना नाथनगर जिला भागलपुर महिला उत्पीड़न, अमडंडा थाना से कल्लू कुमार उर्फ ओम पासवान पे0 टुनटुन पासवान सा0 चॉदपुर थाना अमडंडा जिला भागलपुर महिला उत्पीड़न, अमडंडा थाना से प्रमोद यादव पे0 ब्रहमदेव यादव सा0 बेलसर थाना अमडंडा जिला भागलपुर महिला उत्पीड़न, सनोखना थाना से अभियुक्त चिकु कुमार सिंह पे0 प्रभाष सिंह सा0$थाना सनोखर जिला भागलपुर महिला उत्पीड़न, सजौर थाना से कृपानंद कुमार पे0 कमलेश्वरी मंडल सा0 कैथा गोपालपुर थाना रजौन जिला बॉका अवैध खनन, तातारपुर थाना से शालो यादव पे0 सुगली यादव सा0 उर्द बाजार थाना तातारपुर जिला भागलपुर कॉस्टोमेटिक एक्ट, बबरगंज थाना से 1. छोटु यादव पे0 युगल यादव साा0 गंगटी 2. सागर दास पे0 प्रकाश दास 3. मलिंग तांती पे0 मुनेश्वर तांती सभी सा0 गंगटी थाना बबरगंज जिला भागलपुर धोखा धड़ी के कांड में गिरफ्तार किया गया। साथ ही औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना से 01 कार, सजौर थाना से 01 ट्रेक्टर, सन्हौला थाना से 01 मोटर साईकिल जब्त किया गया है। 

मद्यनिषध में गिरफ़्तारी

शराब के विरूद्ध एंटी लीकर टास्क फोर्स द्वारा ईशाकचक, कोतवाली, मिर्जापुर, अकबरनगर, बसंतपुर, गौरीपुर, श्रीरामपुर, मोतीचक, किरणपुर, कोरंडा, अब्जुगंज, दिलगौरी, जहॉगीरा, बबरगंज, हबीबपुर, औद्योगिक प्रक्षेत्र, ललमटियात्र विश्वविद्यालय, कुतुबगंज, मोहम्मदपुर, करोड़ी बाजार, कंझिया, शंकरपुर, मथुरापुर, अम्बाबाग, पुरानी सराय, परबती, मुर्तजा चौक, कहलगॉव, लोगांय, बुद्धूचक, नंदगोला, अंतीचक, पीरपैती, नारायणपुर क्षेत्र में संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया।मद्यनिषेध कांडों में कुल-35 अभियुक्त शामिल है। छापामारी के उपरांत 96 लीटर देशी शराब एवं 1.5 लीटर विदेशी शराब, 01 कार एवं 01 मोटर साईकिल जब्त किया गया। इस अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 24 कांड दर्ज किया गया। उधर परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 29,500/- रू0 जुर्माना के रूप में वसूल किया गया।

अन्य मामले

विगत दिनों वरीय पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार जिला अन्तर्गत अभियान चलाकर कुल-16 वांरट का तामिला कया गया है। भागलपुर जिला अन्तर्गत दिनांक 24.04.2022 को कुल-52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में 07 गंभीर शीर्ष के अभियुक्त है। साथ ही 96 लीटर देशी शराब, 1.5 लीटर विदेशी शराब, 01 ट्रेक्टर, 01 कार, 01 मोटर साईकिल, 02 तसला जब्त किया गया तथा 04 भटठी ध्वस्त एवं 165 लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया है। रात्रिकालीन आपराधियों घटनाओं के निवारण, कोविड निर्देशों का अनुपालन एवं संवेदनशील संस्थानों, बैंक, ए0टी0एम0 आदि की प्रभाव सुरक्षा हेतु रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिला में की जा रही है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News