बेगूसराय में फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर लोगों पर धौंस जमाना युवक को पड़ा महंगा, वर्दी, बेल्ट और जूते के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

BEGUSARAI : लोगों पर धौंस जमाकर ठगी करनेवाले फर्जी एसटीएफ अधिकारी को लोहियानगर ओ०पी० अन्तर्गत एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस वर्दी समेत चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। बताया जा रहा है की कल यानी 22 अगस्त को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि भवेश कुमार चौधरी नाम का एक व्यक्ति जो अपने आप को एस०टी०एफ० का ऑफिसर बताकर लोगों को ठग रहा है।
प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार लोहियानगर ओ०पी० के पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनानुसार कैप्सन होटल के कमरा नं0 310 में छापेमारी किया गया।
जिसमें भवेश कुमार चौधरी पे० बालमुकुंद चौधरी सा० मंझौलिया थाना अशोक पेपर मिल जिला- दरभंगा को पकड़ा गया एवं कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस की वर्दी 02 सेट, एक जोड़ी लाल जूता, 02 लेदर का लाल बेल्ट, 02 मोबाईल एवं 01 पुलिस का डंडा जो पुलिस पदाधिकारी के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है को जप्त किया गया एवं होटल में लगे चार पहिया वाहन को भी जप्त किया गया है।
पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त भवेश चौधरी से जब इन पुलिस वर्दी के समानों के बारे में पुछताछ किया गया तो बताया कि लोगों पर धौस जमाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनते थे तथा अपने आप को बेगूसराय एस०टी०एफ० का हेड ऑफिसर बताते थे।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट