बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में पुलिस ने लॉटरी के अवैद्य धंधे का किया भंडाफोड़, दो महिला सहित 18 को किया गिरफ्तार

गया में पुलिस ने लॉटरी के अवैद्य धंधे का किया भंडाफोड़, दो महिला सहित 18 को किया गिरफ्तार

GAYA : गया में पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे अंकिए लॉटरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में इस धंधे से जुड़े दो महिलाओं सहित अठारह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार रजक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और शहर के पिता महेश्वर मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर के सामने छापेमारी की गयी.

 इस दौरान काफी दिनों से चल रहे अवैध जुआ का धन्धा करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान कई जुआरी भागने में भी सफल रहे. सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि उनलोगों के पास से जुआ खेलने संबंधित नंबर सिस्टम लॉटरी, कॉपी, मोटरसाइकिल, 9537 रूपए, चयनित लॉटरी विजेता से संबंधित सूचना पट्ट सहित कई मोबाइल बरामद की गई है. 

उन्होंने बताया कि मनोज, दिलीप और शत्रुघ्न ये तीनों इस धंधे के मुख्य सरगना है. इसके साथ ही उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है कि इस धंधे में कुछ पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी भी शामिल हैं. पकड़े गए रजिस्टर से इसका जल्द ही खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस अनुसंधान जारी है.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

पप्पू सिंह निवासी छोटकी नवादा, पप्पू प्रसाद निवासी दुख हरणी फाटक, शम्भू प्रसाद निवासी पंच महल्ला, मो.असगर निवासी छत्ता मस्जिद, सन्नी कुमार निवासी सीपी कॉलोनी, प्रिंयांसु सोनी निवासी टिल्हा धर्म शाला, मुन्ना प्रसाद निवासी नादरागंज, प्रेम प्रसाद निवासी कोयरी बारी, राजकुमार निवासी रमना रोड, जालों कुरेशी निवासी नादरागंज, औरंगजेब आलम निवासी मौरियाघाट ताज कॉलोनी, मनोज कुमार राव निवासी कोयरी बारी, विकास कुमार निवासी पितामहेश्वर, संजय मांझी निवासी पितामहेश्वर, राजेश रजक निवासी नवागढी, छोटू कुमार निवासी कोयरीबारी, रीता देवी निवासी पितामहेश्वर, रीता कुमारी निवासी पितामहेश्वर आदि शामिल हैं.

गया से मनोज कुमार रिपोर्ट 


Suggested News