बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साइबर ठगी के मामले में नवादा में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार

साइबर ठगी के मामले में नवादा में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार

नवादा. वारिसलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मंजौर गांव के पश्चिम बगीचे में छापेमारी कर साइबर ठगी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार गया है, जबकि एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक की पहचान मंजौर ग्रामीण उमाशंकर का पुत्र गौरव कुमार उर्फ कंटक के रूप में हुई। फरार हुए आरोपी की पहचान उसी गांव के संजय सिंह का पुत्र राहुल कुमार उर्फ सिट्टू के रूप में हुई है।

वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी का केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार गौरव को बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल तथा एक लावा कम्पनी का कीपैड जब्त किया है। इसके अलावा कम्प्यूटराइज पेपर, जिस पर कई लोगों का नाम व मोबाइल नंबर लिखा गया है। उसको भी जब्त कर लिया है।

वहीं वारिसलीगंज प्रखंड के कई गांवों के युवक साइबर ठगी के धंधे में लिप्त है। साइबर ठग पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती है। इसके बावजूद भी साइबर ठगी के धंधे पर रोक नहीं लग पाया है।

Suggested News