बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सहरसा में पुलिस पर हमला, जमीन विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस

सहरसा में पुलिस पर हमला, जमीन विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस

Saharsa : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां पुलिस पर हमला हुआ है। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि गुरुवार को कबीराधाप बाजार में जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस से लोगों हाथापाई कर दी। इस बीच रोड़ेबाजी भी की। इसमें कई पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई।

स्थानीय लोगों के अनुसार एक जमीन पर निक्शन कुमार और जगदीश महतो द्वारा अपना हक जताया जा रहा था। निक्शन कुमार के अनुसार कुछ दिन पूर्व उसने उक्त जमीन भूषण महतो से खरीदी थी।  

वहीं धाप निवासी जगदीश महतो का कहना है कि वह जमीन उसकी है। गुरुवार को जगदीश बांस काटने पहुंचे तो निक्शन ने रोका। इस पर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गयी।

झड़प की सूचना मिलते ही चिड़ैया ओपीध्यक्ष फहीमुल्ला मौके पर पहुंचे। ओपीध्यक्ष से जगदीश व उनके सहयोगियों ने हाथापाई की। पुलिस पर पथराव भी किया गया। 

एसडीपीओ मृदुला कुमारी ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी राकेश कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर 144 लगा दी गई है।


Suggested News