बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी , तीन महिला सिपाही सहित पांच पुलिसकर्मी घायल, स्मगलर हुआ फरार

शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी , तीन महिला सिपाही सहित पांच पुलिसकर्मी घायल,  स्मगलर हुआ फरार

छपरा - सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उसमें सवार तीन महिला सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पुलिस कर्मियों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है की जिले की मांझी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी शराब की खेप लेकर जा रहे हैं‌.

मिली सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी थाना पुलिस ने पुलिस गस्ती वाहन से शराब तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया. तस्करों का पीछा करने के क्रम मे पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिससे उसमें सवार पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार  के लिए सभी घायल पुलिस कर्मियों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में घायल पुलिस कर्मियों में  मांझी थाना के एएसआई 45 वर्षीय वीरेंद्र राम, वाहन चालक 28 वर्षीय कौशल कुमार तथा महिला सिपाही में 24 वर्षीय नीतू कुमारी, 27 वर्षीय वंदना कुमारी एवं 22 वर्षीय रूपम कुमारी शामिल है.

सरकार द्वारा शराब तस्करी रोकने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान व पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों की लगातार की जा रही गिरफ्तारी के बावजूद कथित तौर पर  इस इलाके में तस्कर बेहद सक्रिय हैं. पुलिस डाल डाल तो तस्कर पात पात की तर्ज पर नित प्रति नायाब नुस्खे इजाद कर रहे हैं. प्लास्टिक के बैग में तस्कर देसी शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं. 

Suggested News