बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चोरों के लिए नया सबक, तीसरी आंख से बचके रहना

चोरों के लिए नया सबक, तीसरी आंख से बचके रहना

MUNGER :  मुंगेर में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस के लिए तीसरी आँख मददगार साबित हो रही है. वहीं चोरों के लिए एक नया सबका भी की तीसरी आँख से बचना नामुमकिन है. मुंगेर में चोरों का दुस्साहस इतने चरम पर है की रात की कौन कहे दिन के उजाले में भी वह चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को तारापुर साइकिल की चोरी कर ली. अब उन्हें क्या पता था की बड़ी - बड़ी अपराधिक घटनाओं की चुनौती झेल रही मुंगेर पुलिस साइकिल की मामूली चोरी पर एक्शन में आ जाएगी. पुलिस को साइकिल चोरी की कम्प्लेन मिली तो उसने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों का विजुअल चेक कराया. तीसरी आँख की नज़र में साइकिल की चोरी करते दोनों चोर दिख गए. 

क्या था पूरा घटनाक्रम ? 
दरअसल मुंगेर के धनपुरा में रहने वाली छात्रा ब्यूटी कुमारी हर दिन की तरह साइकिल से पढ़ाई करने तारपुर आई थी. बैंक आफ इंडिया गली में साइकिल लगाकर वह ट्यूशन पढ़ने चली गई. वापस लौटी तो उसकी साइकिल गायब थी. उसके बाद छात्रा ने साइकिल चोरी को लेकर तारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. कम्प्लेन मिलने के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज की जांच की तो चोर की तस्वीर कैमरे में कैद पाई. कुछ समय बाद ही चोर ड्रेस बदल कर दूसरी साइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर खड़गपुर प्रखंड के मंगनियांतरी निवासी चामो तांती का पुत्र मंटू तांती है. पूछताछ में उसने चोरी की साइकिल बेचने की बात बताई जिसके बाद पुलिस ने साइकिल खरीदार रामु बिंद को भी गिरफ्तार कर लिया है.



Suggested News