बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में पुलिस ने 32 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, खदेड़-खदेड़ कर पिटाई भी की

नवादा में पुलिस ने 32 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, खदेड़-खदेड़ कर पिटाई भी की

नवादा. रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा के पैटर्न व परिणाम को लेकर नवादा में भी छात्रों का गुस्सा भड़क गया। तकरीबन 12 बजे छात्रों का हुजूम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार व रेलवे के खिलाफ नारेबाजी भी की। देखते ही देखते छात्रों का बड़ा समूह जुट गया है। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी पुतला फूंका। सदर एसडीओ ने बताया है कि उग्र प्रदर्शन करने वाले 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इस दौरान रेलवे ट्रैक पर किनारे पड़ी लोहे की पटरियों को डाल रेलवे परिचालन बाधित करने का प्रयास किया गया। पैनल रूम में तोड़फोड़ की गई। स्टेशन पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंच गई। पुलिस बल पर नजर पड़ते ही प्रदर्शनकारी छात्र एकाएक उग्र हो गए और पुलिस पर रोड़ा चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू होने के बाद छात्रों का गुस्सा और भड़क गया और फिर जमकर पथराव शुरू हो गया। टेपरिंग मशीन व जेनरेटर में आग लगा दी गई। छात्रों ने रेलवे ट्रैक के पेंडू क्लिप को खोल दिया। आउटर सिग्नल और रेल फाटक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। आग बुझाने पहुंची दमकल पर भी पथराव करते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सदर एसडीओ, बीडीओ, डीएसपी और रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सदर एसडीओ ने बताया है कि उग्र प्रदर्शन करने वाले 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Suggested News