शिवहर में बैंक लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जिले के टॉप टेन अपराधी सहित 7 को किया गिरफ्तार
SHEOHAR : शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा अंबा कला लूटकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। जिला पुलिस ने जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी मुनचुन पासवान समेत सात शागिर्द को गिरफ्तार किया है।
एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के 1 लाख 98 हज़ार 500 रुपया के साथ घटना में प्रयुक्त चार पिस्टल, 15 कारतूस, 10 मोबाइल, एक चार्जर, एक मोटरसाइकिल, एक हेलमेट बरामद किया है।
अन्य अपराधियों व पैसा की बरामदगी के लिए छापामारी अभियान जारी है। जिला पुलिस ने सभी को मधुबनी जिला से किया गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले सप्ताह अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा अंबा कला से 26 लाख ₹50 हज़ार लूट लिए थे।
जिला पुलिस कप्तान अनंत कुमार राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। मौके पर एसडीपीओ अनील कुमार, डीएसपी जिला मुख्यालय शशि शंकर कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार , पिपराही थाना अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, आशुतोष कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सह इंसपेक्टर सामर्थ कुमार, अभय सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद है।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट