गैस की टैंकलारी में मवेशी तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, 15 भैंसों को किया बरामद, 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

PURNEA : पूर्णिया में मवेशी तस्करी का अनोखा तरीका सामने आया है। जहाँ एचपी गैस के टैकलारी में एलपीजी गैस के जगह मवेशी को ठूंसकर उत्तर प्रदेश से बंगाल ले जाया जा रहा था। लेकिन बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सदर थाना पुलिस की मदद से जीरोमाइल गुलाबबाग से टैंकलोरी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। 


जब टैंकलॉरी का ढक्कन खोला गया तो मौके पर मौजूद लोग और पुलिसकर्मी अन्दर का नजारा देखकर सन्न रह गए। उस टैंकलोरी में 15 भैंस बंद थी। सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि तस्कर भैंस की तस्करी कर यूपी से बंगाल लेकर जा रहा था। इस मौके पर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 

Nsmch

सभी मवेशी को टैंकलोरी से बाहर निकालकर अडगडा थाना को सौंप दिया गया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद के आशीष सनातनी ने कहा कि उन लोगों को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गोवंश की तस्करी कर एचपी गैस टैंकलोरी से लेकर जा रहा है। 

इसकी सूचना उसने पुलिस को दी गयी। फिर गुलाबबाग जीरोमाइल के पास गाडी को पकड़कर जांच की गई तो उसमें 15 मवेशी मिले है। वही गिरफ्तार तस्कर ने कहा कि यह मवेशी कदीर का है। वे लोग इसे बंगाल लेकर जा रहे थे। 

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट