मुजफ्फरपुर में कोरियर कंपनी की आड़ में शराब कारोबार का पुलिस ने किया खुलासा, भारी मात्रा में शराब के साथ कर्मी को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं शराब कारोबारी शराब का कारोबार करने को लेकर रोज नए-नए तरीके अपनाते नजर आ रहे हैं। जबकि इन शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस भी इन दिनों विशेष अभियान चला रही है।

इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ शराब कारोबारी कोरियर कंपनी की आड़ में विदेशी शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में सदर थाना के पुलिस ने थाना क्षेत्र के खबरा में स्थित जेट लाइव कोरियर कंपनी में छापेमारी कर 275 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया है।

Nsmch

साथ ही कोरियर कंपनी के एक कर्मी को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले में पूछे जाने पर सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कोरियर कंपनी के आड़ में कुछ शराब कारोबारी शराब का अवैध रूप से कारोबार कर रहे हैं। जिसके बाद थाना क्षेत्र के खबरा में स्थित जेट लाइव कोरियर कंपनी के ऑफिस में छापेमारी की गई। 

जहां से 275 बोतल विदेशी शराब की बरामद की गई। वही मौके से कोरियर कंपनी के एक कर्मी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के गणेश सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जिससे पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट