छपरा में हरी सब्जियों की आड़ में शराब तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
CHAPRA : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए और अनोखा तरीका अपनाकर शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण मांझी चेकपोस्ट पर देखने को मिला है। जहाँ उत्पाद विभाग के सिपाहियों और अधिकारियों को भरमाने के लिए भिंडी के अंदर शराब की तस्करी की जा रही थी। जिसे हैंड हेल्ड स्कैनर के माध्यम से पकड़ा गया है।
तस्कर की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। जो उत्तर प्रदेश के बलिया से बियर भिंडी के बोरी के भीतर छिपाकर रखा हुआ था। शराब तस्कर इससे पूर्व भी तस्करी के घटना कप अंजाम दे चुका है। पुलिस उसे हिरासत में लेते हुए जेल भेजने के प्रकिया में जुट गई है।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि रोजाना की तरह माझी चेक पोस्ट पर सभी वाहनों का हैंड हेल्ड स्कैनर से जांच किया जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार भिंडी लेकर बलिया से छपरा के तरफ आ रहे थे।
मुख्य सड़क पर पुलिस और जांच अधिकारियों को देखकर बाइक सवार भागने लगे। जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जब उनका जांच किया गया तो भिंडी के अंदर दोनो बाइक पर 8 कार्टन विदेशी शराब और बियर छिपाकर रखा गया था। स्कैनर में शराब की जानकारी होते ही दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट