मोतिहारी में लूट की घटना के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी, अंतरजिला गिरोह के छह अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Motihari: मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों की बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी करवाई की है।पुलिस ने पहाडपुर थाना क्षेत्र से अंतरजिला गिरोह के छह अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों की लग्जरी कार को भी जब्त किया है।गिरफ्तार अपराधियों पर राज्य के कई थानों में लूट सहित संगीन अपराध का कांड दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के बताए जा रहे है। पुलिस अपराधियों से पूछताछ में जुटी है।

दरअसल, अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि अरेराज बेतिया मुख्य मार्ग पर सटाहा और नरकटिया चौक के बीच कब्रिस्तान के पास कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठा हुए है। एसपी के निर्देश पर अर्ध रात्रि में अरेराज डीएसपी व पहाडपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू किया गया। 

बता दें कि, पुलिस को देखते ही अपराधी टाटा इंडिगो कार से भागने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। वाहन जांच में पुलिस ने एक देशी कट्टा,3 कारतूस ,छह मोबाइल बरामद हुआ। साथ ही पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस के समक्ष कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Nsmch
NIHER

गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना क्षेत्र के दीपक कुमार,अमरेश कुमार राय ,मुन्ना राम,राजन कुमार व सरैया थाना क्षेत्र के लालबाबू पटेल व बिंनु पटेल के रूप में की गई ।गिरफ्तार अपराधियों में दो पर दरभंगा,मुजफ्फरपुर ,मधुबनी जिला सहित कई थानों में चोरी का कांड दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुटी है।