पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय लूटेरा गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार

NEWS4NATION DESK : झारखंड के सरायकेला खरसांवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय लूटेरा गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 65 हजार रुपये नगद, कई हथियार और एक बाइक बरामद किया है। 

एसपी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 जनवरी को भीष्म नाथ महतो नामक व्यवसायी से 1 लाख 80 हजार रुपये की लूट हुई थी। घटना को 3 अपराधियों ने अंजाम दिया था। इस बावत नीमडीह थाने में मामला दर्ज कराया गया था। 

मामला दर्ज होने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नीमडीह थाना द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने छापेमारी कर उक्त लूट कांड में शामिल 3 अपराधियों समेत 4 लूटेरों को गिरफ्तार किया है। 

Nsmch

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से लूटी गई रकम में से 1 लाख 65 हजार 5 सौ रुपये बरामद किये गये है। वहीं इनके पास से कई हथियार और एक अपाची बाइक बरामद की गई है। 

गिरफ्तार अपराधियों में तीन सरायकेला खरसावां और 1 पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का निवासी है। 

कुंदन की रिपोर्ट