बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में पुलिस की दबंगई, दारोगा ने आरोपी और उसके परिजनों के साथ की मारपीट,107 मामले में गिरफ्तारी को लेकर बेल मिलने के बाद भी आरोपी के किया गिरफ्तार, एसपी ने किया लाइन क्लोज

गोपालगंज में पुलिस की दबंगई,  दारोगा ने आरोपी और उसके परिजनों के साथ की मारपीट,107 मामले में गिरफ्तारी को लेकर बेल मिलने के बाद भी आरोपी के किया गिरफ्तार, एसपी ने किया लाइन क्लोज

गोपालगंज-  जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में की भी की जा रही है। वही  वीडियो के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस अवर निरीक्षक अनिल सिंह को लाइन क्लोज किया गया है।

दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि एसपी स्वर्ण प्रभात को एक वीडियो किसी ने भेजा था जिसमे लिखा गया है कि महोदय इस वीडियो को देखिए, मोहम्मदपुर थाना की पुलिस एक घर में घुसकर  कैसे मारपीट कर रही है, वह भी महिला से आपकी पुरुष पुलिस! मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष सहित पूरे पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई करेंगे आप? मैसेज के साथ प्राप्त वीडियो को एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा वाट्स एप ग्रुप में शेयर किया है। 

एसपी स्वर्ण प्रभात  ने एसडीपीओ सदर 2 के रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन क्लोज कर दिया गया है। बताया जाता है की छपरा जिले   तरैया गलीमापुर निवासी अरुण शर्मा और सुनील शर्मा दोनो भाई हैं। नाना के कोई बेटा नहीं होने के कारण अरुण शर्मा अपने नाना के घर बस गया था। इसी बीच आरोप है की उसका भाई सुनील शर्मा नाना के बने घर में आधा हिस्सा कन्हैया साह से बेच दिया था। जिसको लेकर कन्हैया साह और अरुण शर्मा के बीच विवाद होने लगी। इसको लेकर स्थानीय थाना में दोनो पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने 107 की कार्रवाई की। 

सूत्रों के माने तो अरुण शर्मा 107 मामले में बेल भी ले लिया था बावजूद चार जून की रात पुलिस ने अपने दल बल के साथ अरुण शर्मा के घर में घुस कर अरुण शर्मा को  पकड़ ली और अपने साथ थाना लेकर जाने लगी। इस दौरान घर के सदस्यों ने अपने मोबाइल कैमरा में वीडियो कैद कर लिया।

 वही पुलिस ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की जिसकी तस्वीरे वीडियो में कैद हो गई। वही गुरुवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने उक्त वीडियो को वाट्स ग्रुप में शेयर कर जानकारी दी।

रिपोर्ट- मनन अहमद

Editor's Picks