पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेंट्रल मॉल से चोरी हुए 50 लाख बरामद, 2 गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों पर नकेल कसते हुए, पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पटना में कोतवाली थाना इलाके में पिछले महीने पटना के नामी सेंट्रल मॉल में चोरी हुई थी.
कोतवाली थाना क्षेत्र के सेंट्रल मॉल से चोरी हुई लगभग 50 लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए है. इस वारदात में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के औराई से सारे चोरी हुए रुपये बरामद हुए है. पुलिस को मॉल के अधिकारियों की भी संलिप्तता की आशंका है.
पुलिस ने बताया कि मॉल के अधिकारियों के भी नाम सामने आ सकते हैं. आपको बारे दे कि 27 जनवरी को देर रात पटना के मशहूर मॉल सेंट्रल मॉल में लाखों की चोरी हुई थी. पुलिस फ़िलहाल अपराधी से पूछताछ कर रही है.