BHAGALPUR : जिले के नवगछिया उपकारा में नवगछिया एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ एवं कई थानों की पुलिस ने छापेमारी की। यह कार्रवाई करीब दो घंटो तक चली। इस दौरान उपकारा के वार्डों की सघन तलाशी ली गयी। हालाँकि इसमें पुलिस को कोई प्रतिबंधित वस्तुएं नही मिलीं हैं। इसके अलावे कारा अस्पताल, रसोईघर, मुलाकाती कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, रौशनी, अलार्म समेत विभिन्न सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया कारा में औचक निरीक्षण किया गया है। प्रत्येक वार्डों में गहनता से जांच की गई है। इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला। यह छापेमारी अभियान एसपी और एसडीएम के नेतृत्व में की गई है। वहीं छापेमारी के क्रम में नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत काफी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहे। उपकारा में छापेमारी कर निकलने के बाद एसडीएम उत्तम कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने उपकारा के मेन गेट पर मौजूद दुकान पर भी छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में एसडीओ उत्तम ने दुकानदार को सख्त हिदायत दी की दुकान में सिगरेट, गुटका और अन्य कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं बेचे, यदि ऐसा करते दुबारा पाया गया तो कारवाई की जायेगी।
सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया ने कहा की छापेमारी के क्रम में मेरे अतिरिक्त एसडीएम नवगछिया, एसडीपीओ नवगछिया और कई थाना प्रभारी ने छापेमारी किया। लेकिन ऐसा कुछ भी नही मिला। जेल में छापेमारी करने का उद्देश्य था कि कोई ऐसा समान तो नही है जो जेल में नही होना चाहिए। मोबाइल है या कोई अन्य सामान हो। ये रूटिंग चेकअप था। मुख्यालय का भी निर्देश था, हमलोग हर माह करते है। निश्चित रूप से यदि कोई भी कैदी के पास यदि कोई सामान मिलता है तो सिर्फ कैदी ही नही जो जेल कर्मी है उनपर भी कारवाई होगी। चेक के क्रम में कोई भी सामान नही मिला है।
वहीँ भागलपुर में शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा एवं विशेष केंद्रीय कारा में सिटी एसपी और एसडीएम ने भारी पुलिस बलों के साथ अचानक धावा बोल दिया। यह छापेमारी घंटों चली। जिससे पूरे जेल में हड़कंप मच गया। सिटी एसपी और एसडीएम के नेतृत्व में भागलपुर के दोनों जेलों की घंटों सघन तलाशी ली गई। अचानक हुई छापेमारी से जेल प्रशासन से लेकर कैदियों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया। घंटों तक चली तलाशी के दौरान अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस टीम ने विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के सभी वार्डों समेत चप्पे-चप्पे की सघन जांच की। छापेमारी करने के बाद निकले लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि यह छापेमारी लगातार 3 घंटे तक हुई और जेल से ऐसी कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है, यह छापेमारी रूटीन छापेमारी थी।
भागलपुर से अंजनी कश्यप और बालमुकुन्द की रिपोर्ट