बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस ने महिलाओं को पीटा, स्थानीय लोग हुए आक्रोशित, जमकर किया हंगामा

शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस ने महिलाओं को पीटा, स्थानीय लोग हुए आक्रोशित, जमकर किया हंगामा

SASARAM : रोहतास जिले के नासरीगंज पुलिस पिटाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगो ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और वरीय अधिकारियों को बुलाने और दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्तकाल कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद में टाउन डीएसपी मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराया। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिला मुख्यालय सासाराम के नासरीगंज में पुलिस शराब की सूचना पर एक घर में छापामारी करने पहुंची। इस दौरान पुलिस और घर की महिलाओं के साथ झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट की। इस घटना में  महिलाओं समेत एक 1साल का बच्चा भी घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए फौरान नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

इधर बच्चे के सर से खून निकलता देख स्थानीय लोग उग्र हो उठे और सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस शराब छापेमारी के नाम पर महिलाओं के साथ ज्यादती की है। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजकुमार घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी। जो पुलिसकर्मी दोषी पाये जायेंगे उनपर कार्रवाई होगी। 


Suggested News