गोपालगंज में 7 फरार आरोपियों के घर पहुंची पुलिस, ढोल नगाड़े बजाकर चस्पा किया इश्तेहार

गोपालगंज में 7 फरार आरोपियों के घर पहुंची पुलिस, ढोल नगाड़े बजाकर चस्पा किया इश्तेहार

GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव में मारपीट मामले में फरार 7 आरोपियों के घर नगर थाना की पुलिस पहुंची। इस दौरान ढोल नगाड़ों  के साथ आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाकर एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में समर्पण का फरमान जारी किया है।

दरअसल इस संदर्भ में नगर थाना इंस्पेक्टर प्रशांत राय ने बताया की दो वर्ष पूर्व बसडिला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस मारपीट मामले में बसडिला गांव निवासी गौरी शंकर मिश्रा के बेटा परमहंस मिश्रा, अरविंद मिश्रा,स्व केशव मिश्रा के बेटा सुभाष मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा, मिठू कुमार, रत्नेश मिश्रा के बेटा विक्की कुमार मिश्रा पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे थे। 

इन सबकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही थी। लेकिन सातों पुलिस गिरफ्त से बाहर थे। कोर्ट द्वारा निर्गत किया गया की ढोल नगाड़ों के साथ फरारियों के घर पर इश्तेहार चिपकाए जाए। 

साथ ही यथा शीघ्र न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि इसके बावजूद भी अगर आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके घरों की कुर्की जब्ती की जायेगी।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News