बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुपौल में शराबबंदी को लेकर पुलिस मुस्तैद, 15 दिनों में 30 लोगों को किया गिरफ्तार

सुपौल में शराबबंदी को लेकर पुलिस मुस्तैद, 15 दिनों में 30 लोगों को किया गिरफ्तार

SUPAUL : रंगों और खुशियों का पर्व होली के आने में कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन शराब कारोबारियों की हलचल बढ़ गयी है। वहीं पुलिस की पैनी नजर इन शराब कारोबारियों पर है। पुलिस ने शराब कारोबारियों पर नकेल कसना भी शुरू कर दिया है। पुलिस की मुस्तैदी ही है कि शराब तस्कर अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। आपको बता दें कि होली और शव ए बरात  को लेकर पुलिस द्वारा शराब माफियाओं और तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। 

बीते 15 दिनों से अभी तक अनुमंडल क्षेत्र के 30 लोगों को शराब बेचने एवं शराब पीने के मामले में न्यायिक हिरासत भेजा जा चूका है। इस दौरान बुधवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गौनाहा पंचायत वार्ड नंबर 13 निवासी सदानंद सरदार पिता बद्री सरदार 1 लीटर शराब एवं स्प्लेंडर बाइक बिना नंबर के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

वही अमित कुमार सीता जितेंद्र सरदार थाना क्षेत्र के खोरिया मिशन निवासी  शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरासत में लिया और अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। इस बाबत थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अलग-अलग गांव से दो युवकों को शराब मामले में गिरफ्तार किया गया। दोनों को अलग-अलग कांड संख्या दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट 

Suggested News