गोपालगंज में होंडा सिटी कार से 40 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद, मौके से फरार हुआ तस्कर

गोपालगंज में होंडा सिटी कार से 40 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद, मौके से फरार हुआ तस्कर

GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास खड़ी होंडा सिटी कार से पुलिस ने 40 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा को कुचायकोट थाना पुलिस ने कार सहित कार को जब्त कर लिया है। हालांकि तस्कर पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाई में जुट गई हैं।

इस सन्दर्भ में कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने बताया की कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बलथरी चेकपोस्ट से कुछ पहले एक होन्डा सिटी कार रजि० न० WBO2Z8383 से गांजा की तस्करी की जा रही है और पेट्रोल पंप के पास गाड़ी सहित तस्कर मौजूद है। 

उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए पु०अ०नि० महावीर प्रसाद पुलिस बल के सहयोग से उक्त कार के पास पहुंचे और कार  की तलाशी ली गई।तलाशी लेने पर उक्त कार में लदा 40 किलो गांजा (मादक पदार्थ) बरामद किया गया तथा कार को जप्त किया गया। लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए। जिस संदर्भ में कुचायकोट थाना कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News