हाजीपुर. औद्योगिक थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव से बीते दो जुलाई को हुई अपोलो कंपनी का टायर लोड ट्रक लूट मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश के निशानदेही पर लूटी गई ट्रक, टायर एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर लिया है. पुलिस इस मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने दी.
बताया गया की बीते 2 जुलाई को औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव से कार सवार चार बदमाशों ने अपोलो कंपनी का 143 टायर लोड ट्रक, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल एवं 8 हजार रुपए लूट लिया था. बताया गया कि घटना के समय ट्रक पर ट्रक का मालिक पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के बांसतल गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र अजय कुमार यादव के साथ अपोलो टायर कंपनी के मैनेजर गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक गांव निवासी चंद्र कुमार के पुत्र संजय कुमार से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
इस मामले में कंपनी के मैनेजर ने औद्योगिक थाना में लिखित आवेदन देकर लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एसपी ने बताया की घटना की गंभीरता को देखते हुए औद्योगिक थाना कि पुलिस ने त्वारिक कार्रवाई करते हुए मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल एक बदमाश पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के चंदासी गांव निवासी धर्मेंद्र राय के पुत्र अनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया की गिरफ्तार बदमाश के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर लूटी गई ट्रक एवं 90पीस टायर एवं घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि अन्य बदमाशों की पहचान कर ली गई है.
एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस रिलिज जारी कर बताया कि पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट-ऋषभ कुमार