बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में नशीले पदार्थों के कारोबार पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गांजा और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ 7 को किया गिरफ्तार

भागलपुर में नशीले पदार्थों के कारोबार पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गांजा और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ 7 को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : जिले में लगातार नशीले पदार्थ बेचने वाले तस्करों पर प्रशासन विशेष टीम का गठन कर उनको धर दबोचने का काम कर रही है। इसी कड़ी में आज जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 80 पर विगत रात्रि अजय पेट्रोल पंप के सामने फंटा यादव के दुकान पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की। 


मिली जानकारी के मुताबिक लोदीपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा व संजय सिंह के नेतृत्व में छापामारी की गई। मौके पर उक्त दुकान से आभाष आनंद, सागर कुमार, सुरेन्द्र महलदार, चंदु यादव उर्फ चंदन, सोनू यादव, अमित कुमार व नितेश चौधरी को 1.65 ग्राम गांजा, प्रतिबंधित कफ सिरप, 4 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन और 14 हजार 240 रुपये नगद बरामद की गई। 

उधर पकड़े गए नशेड़ी युवकों के परिजनों ने थाना परिसर में हंगामा किया और कहा कि हमारा बच्चा निर्दोष है। उसे छोड़ दिया जाए। लेकिन लोदीपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बड़ी गंभीरता से परिजनों को समझाया। उन्होंने कहा की उक्त मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News