जातीय जनगणना पर चढ़ा सियासी पारा, लालू के बयान पर जनक राम का पलटवार, 15 साल के कार्यकाल को याद दिलाया

पटना. बिहार सरकार में खनन एवं पुरातत्व मंत्रालाय के मंत्री जनक राम ने भाजपा के सहयोग कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जातीय जगणना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसला का अभी इंताजर करना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का फैसला सर्वमान्य होगा और पक्ष-विपक्ष दोनों उनके फैसले को मानेंगे. वहीं इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने 

बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जातिगत जनगणना नहीं करवाने का हलफनामा दिया है. इसके बाद बिहार में एक बार राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. राजद इस पर हमलावर है. राजद सुप्रीमो ने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए जातीय जन गणना के पक्ष में ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी अति पिछड़ों को ठग रही है. इस पर जनक राम ने कहा कि 15 साल के कार्यकाल में उन्होंने सिर्फ एमवाई समीकरण पर ही ध्यान दिया उस वक्त उन्हें अति पिछड़ों की याद क्यों नहीं आई.

बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार से हलफनाम दायर करने को कहा था. कल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनाम दायर की, जिसमें केंद्र सरकार ने जातीय जगणना नहीं करने की बात कही है. इसके बाद बिहार में यह सियासी रंग ले लिया. इस राजद केंद्र और भाजपा को घेर रही है....