बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूरे देश के साथ गोपालगंज में भी कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण शुरू किया गया

पूरे देश के साथ गोपालगंज में भी कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण शुरू किया गया

गोपालगंज : कोविड-19  महामारी से पूरा देश जूझता रहा लेकिन इस देश के उन डॉक्टरों को  कोटि-कोटी नमन जिन्होंने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टिका की खोज कर देश के लोगों को जीने की एक नई उमीद  दी. आज से पूरा देश मे कोबिड 19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है इसी कड़ी में बिहार के गोपालगंज में भी जिला प्रशासन ने टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी कर टीकाकरण शरू कर दी है.

पूरे जिले में जिला प्रसासन द्वारा 7 सरकारी अस्पताल और एक निजी अस्पताल की टीकाकरण सेंटर बनाया गया है. हर सेंटर पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनका रजिस्टेशन भी कर लिया गया है. केंद्र और राज्य सरकार ने पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के लिए चिन्हित किया गया है. 

कोविड-19 टीकाकरण सेंटरों को पूरी दुल्हन की तरह सजाया गया है टीकाकरण अभियान शुरू हो जाने से सबसे ज्यादा खुशी स्वास्थ्य कर्मियों में देखा जा रहा है चुकी स्वास्थ्य कर्मी पूरे साल लोगों के बीच रह कर कोबिड 19 के मरीजों और कोबिड 19 से जूझते रहें है इसलिए पहले उनको टीका लगाया जा रहा है.


Suggested News